Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम में प्रतिभागी एकल सुरताल टीम...

भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम में प्रतिभागी एकल सुरताल टीम द्वारा एलायंस कालोनी में किया गया श्री सुंदरकांड पाठ

एफएनएन, रूद्रपुर : एकल अभियान संभाग उत्तराखंड एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा विगत दिवस भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम में प्रतिभागी एकल सुरताल टीम द्वारा गत रात्रि एलायंस कालोनी में स्थित श्री दिव्य शक्ति मंदिर में एलायंस रेजिडेंसीयल वेलफेयर सोसायटी तथा श्री दिव्य शक्ति मंदिर महिला समिति के सौजन्य से श्री सुंदरकांड पाठ किया गया इस दौरान टीम के कलाकारों द्वारा गए भजनों तथा देश भक्ति गीतों मेरा रंग दे बसंती चोला, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए आदि से पूरी कालोनी गुंजायमान हो गई। वाद्य यंत्रों के साथ कई सुंदर भजन सुनकर भक्तजन भक्ति में मग्न होकर नाचने लगे।

वहीं सुंदरकांड पाठ का भी सभी ने श्रवण किया। मध्य रात्रि तक चले इस धार्मिक आयोजन के समापन पर आरती के पश्चात भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। आयोजकों द्वारा एकल सुरताल टीम के सभी कलाकारों अनिल सिंह बिहार, करूणा ठाकुर जम्मू, सुमित्रा ककोडिया मध्यप्रदेश, वैष्णवी मलिक उड़ीसा, परमजीत कौर पंजाब, सेमलता ठाकुर हिमाचल प्रदेश, रिंकी ठाकुर हिमाचल प्रदेश, तरलोक सिंह पंजाब, नितेश कुमार झारखंड, विकास मगर महाराष्ट्र, तेजनाथ महतो झारखंड,

उदय प्रताप उत्तर प्रदेश, अनिल कालिंदी झारखंड की प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री स्नेहपाल सिंह, भारत भूषण चुघ, कुशल अग्रवाल, विनय बत्रा, अंजुल त्यागी, शैली बंसल,, राजकुमार मुंजाल अध्यक्ष, सुखवीर सिंह, विनय सक्सेना, रमेश गंगवार, रमेश गुप्ता, गुरदीप गाबा, योगेश सेठी, प्रदीप तिवारी, अशोक सरना, राजकुमार चौधरी, मनीष गगनेजा, राजेश डाबर, शिव अरोरा जी विधायक, सतनाम चोपड़ा, राकेश नागपाल, शक्ति बटला, जोगेंद्र सिंह, सतीश खुग्गर, शशि गुप्त, एमपी तिवारी श्रीमति वीना गगनेजा, श्रीमति कृष्णा खुराना, श्रीमति कमला सिंह, श्रीमति ऋतु डाबर, श्रीमति मीनू श्रीवास्तव एवं अन्य महिला भक्त सहित कालोनी के सैकडों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments