Thursday, July 31, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशशकुंतला देवी मेमो. क्रिकेट लीग के फाइनल में भिड़ेंगे एसआरएमएस अकादमी और आईके...

शकुंतला देवी मेमो. क्रिकेट लीग के फाइनल में भिड़ेंगे एसआरएमएस अकादमी और आईके कलेक्शन रेड 

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में खेली जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के छठे दिन दो सेमीफाइनल मुकाबलों में एसआरएमएस अकादमी और आईके कलेक्शन रेड ने जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया l

पहले मुकाबले में आईके कलेक्शन येलो ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी के लिए एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी की टीम को आमंत्रित किया। एसआरएमएस क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आईके येलो के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा l एसआरएमएस की ओर से जैनुल अंसारी ने सर्वश्रेष्ठ 55 रनों की पारी खेली। आईके येलो की ओर से धीरेन्द्र यादव ने 3 विकेट लिए l लेकिन आईके येलो निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन ही बना सकी l कमल सिंह के 64 व प्रीत सिरोही के 40 रनों की मजबूत साझेदारी के बाद भी अन्य खिलाडी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए और दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके l एसआरएमएस अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में 21 रनों से जीत हासिल की l

वहीं दूसरे मुकाबले में आरसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 144 रन बनाए। परितोष राणा और सौरभ रावत ने 30- 30 रनों का योगदान दिया l आईके रेड की ओर से पर्व सिंह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके l आईके रेड ने रोमांचक मुकाबले में अब्दुल ज़ीशान की 69 रनों की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और जीत दर्ज कप फाइनल में प्रवेश किया l

पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना और सचिव प्रशांत रायज़ादा ने बताया कि गुरुवार 30 जनवरी को फाइनल मैच दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा। पुरुस्कार वितरण समारोह सायं 4 बजे से रखा गया है l मैच की अंपायरिंग पिंटू चौधरी व मदन राणा एवं स्कोरिंग साईं सक्सेना ने की l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments