एफएनएन, रुद्रपुर : शहीद भगत सिंह की जयंती पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने गत रात्रि उन्हें नमन किया और भगत सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर केक काटकर व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गत रात्रि ज़िला प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष सुरमुख सिंह विर्क की अगुवाई मे अनेको व्यापारी शहीद भगत सिंह चौक मे एकत्र हुए। इस मौके पर सुरमुख सिंह विर्क ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और आज भी युवाओं के दिलों में वह जिंदा हैं ।उन्होने यह भी कहा कि देश की आजादी में असंख्य वीरों ने अपना बलिदान दिया, लेकिन शहीद भगत सिंह ने जो अल्प आयु में देश की आजादी के लिए अविस्मरणीय बलिदान दिया है उसे देश कभी भी भुला नहीं सकता। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आज के युवा शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात करें और राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए एकजुट हो। कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा व्यापारी अनिल रावत ने कहा कि प्रत्येक युवाओ को शहीद भगत सिंह से प्रेणना लेकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी डाक्टर संदीप डोगरा,पार्षद मोहन खेड़ा,विजय अरोरा, अनिल मिड्डा, हरबंस गुम्बर,राकेश भुड्डी,रोहित जग्गा, सागर छाबड़ा, अशोक साहनी, चन्देशर साहनी, पारस अरोरा,गगन वाधवा,हरीश मुंजाल सहित अनेको व्यापारी उपस्थित थे।