एफएनएन, नैनीताल : कुमाऊं मंडल में स्कूल 21 सितंबर से खुलेंगे। अपर निदेशक-माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल सती ने केंद्र सरकार के प्राविधान पर अपनी ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 21 सितंबर से कक्षा नौ से 12 के बच्चों को शिक्षकों की सलाह लेने के लिए स्वेच्छा से स्कूल जाने की अनुमति दी है। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं तो उन पर दबाव नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा है कि स्कूलों के खुलने में सरकार के दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जाएगा। डा. सती ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि जनपदीय अधिकारी अपने जिलाधिकारियों से विचार-विमर्श कर लें। उन्होंने विद्यालयों को सैनिटाइज करने, मास्क का प्रबंध रखने, आवश्यकतानुसार 50 फीसद शिक्षकों को ही बुलाने के निर्देश दिए है। प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने को भी कहा है।
कुमाऊं में 21 से खुलेंगे स्कूल, बच्चों पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा
RELATED ARTICLES