एफएनएन, मुंबई: सुशांत केस में सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एनसीबी भी इस केस की जांच में जुटी हुई है। सिद्धार्थ से लेकर रिया तक सीबीआई के सामने अपने स्टेटमेंट कई बार बदल चुके हैं। कहते हैं न कि एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ का सहारा लेना पड़ता है और ऐसा ही कुछ हाल सुशांत केस से जुड़े लोगों का है। सीबीआई यह भी जानना चाहती है कि 8 जून से 14 जून के बीच रिया की मुलाकात सुशांत से हुई थी या नहीं। हालांकि रिया की मानें तो वह 8 जून को घर छोड़ने के बाद सुशांत से नहीं मिलीं और न ही इस बीच उनकी बात हुई। लेकिन रिया की एक तस्वीर ने ही उनके झूठ का भांडा फोड़ दिया है।
पकड़ा गया रिया का झूठ
दरअसल, एक केक शॉप के इन्स्टाग्राम पेज पर रिया की तस्वीरें देखने को मिली हैं। इसमें रिया मैंगो फ्लेवर केक लिए नजर आ रही हैं। 12 जून को ही रिया ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर केक के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने केक के लिए सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी को भी धन्यवाद किया था। बता दें, श्रुति मोदी की खुद की एक बेकरी शॉप है। इन्स्टाग्राम खंगालने पर इस बात का खुलासा हुआ है। बता दें कि एक इंटरव्यू में रिया ने खुद खुलासा किया था कि वो 7 जून तक सुशांत के साथ थीं और 8 जून को सुशांत ने उन्हें घर से जाने को कहा था। जाने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस भी हुई थी और रिया बहुत नाराज होकर घर से निकली थीं।