
- आईपीएस चारु सिन्हा आईजी के पद पर तैनात
एफएनएन, श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर सेक्टर में पहली बार किसी महिला अधिकारी को सीआरपीएफ की कमान सौंपी गई है। चारु सिन्हा को यहां इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) की पोस्ट पर तैनात किया गया है। अभी वे इसी पद पर जम्मू सीआरपीएफ में तैनात थीं। चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें एक कठिन काम सौंपा गया है। इससे पहले वे बिहार सेक्टर में सीआरपीएफ आईजी रही हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी अप्रैल 2018 में संभाली थी। वहां उन्हें नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुआई करने भेजा गया था। अब उन्हें श्रीनगर के आईजी के तौर पर तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि श्रीनगर सेक्टर की शुरुआत साल 2005 में हुई थी, लेकिन चारु सिन्हा से पहले अब तक इस सेक्टर में आईजी स्तर पर किसी भी महिला अधिकारी को तैनाती नहीं दी गई थी। इस सेक्टर में आतंक रोधी ऑपरेशन चलते रहते हैं। यहां सीआरपीएफ को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ काम करना होता है।