एफएनएन, काशीपुर : अपने शरीर का ध्यान रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब शहर में रेस्टलर फिटनेस क्लब खुल चुका है। लोगों को स्वयं को फिट रखने के लिए अब इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। सोमवार को मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी, मझरा में रेस्टलर फिटनेस क्लब का उद्घाटन कांग्रेस नेता आशीष अरोरा बॉबी और राष्ट्रीय पहलवान नसीम पहलवान की माता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान कांग्रेस नेता बॉबी ने कहा कि आज कोरोना महामारी जैसे दौर में शरीर को स्वस्थ रखना ही इंसान की पहली प्राथमिकता है। क्लब खुलने से काशीपुर के लोगों को स्वयं को फिट रखने में मदद मिलेगी। इस मौके पर पार्षद संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नौशाद पार्षद, युवा कांग्रेस महामंत्री अब्दुल कादिर, हाजी यामीन सिद्दीकी, जीवन रेखा अस्पताल स्वामी हकीम जी नूरी, मेहराज खान, जाट महासंघ ऊधमसिंह नगर उपाध्यक्ष सोमपाल चौधरी, दढियाल प्रधान इस्तकार हुसैन, अब्दुल अजीज कुरैशी, एमए राहुल आदि मौजूद थे।