एफएनएन, दिल्ली : कोरोना संक्रमण की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। कई वीवीपीआई को चपेट में लेने के बाद अब इस वायरस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपनी गिरफ्त में लिया है। वह कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने भी उनकी कुशल क्षेम पूछी है। बता दें कि मुखर्जी के मधुर व्यवहार को लेकर ही ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा में भी करीबी रिश्ते हैं। प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।