एफएनएन, बेंगलुरू : कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि बेंगलुरू में मंगलवार शाम को हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। इस हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। मंत्री रवि ने बुधवार से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीजेपी शासित यूपी की ही तर्ज पर राज्य सरकार हिंसा के दौरान नष्ट हुई संपत्ति की कीमत की दंगाइयोंसे वसूली करेगी। गौरतलब है कि पिछले साल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान हुए हिंसक संघर्ष को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसा कदम उठाया था। गौरतलब है कि पूर्वी बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक फेसबुक पोस्ट के लेकर हिंसा भड़क गई. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग की। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि (फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 60 पुलिसकर्मी घायल हैं।
यूपी की तर्ज पर दंगाइयों से होगी वसूली : मंत्री
RELATED ARTICLES