
एफएनएन, रुद्रपुर: उत्तराखण्ड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बता दें कि सोशल मीडिया पर तिलक राज बेहड़ ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए संपर्क में आए सभी लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाकर जांच कराने की अपील की थी। शेयर पोस्ट में बेहड़ ने लिखा था कि देहरादून से वापस लौटने के बाद मुझे खांसी व बुखार की शिकायत हुई। टेस्ट कराया तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मेरा अनुरोध है कि देहरादून और रुद्रपुर में गत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आये हैं, खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करा लें। बेहड़ को फिलहाल आइसोलेट किया गया है। राहत की बात यह है कि उनकी पत्नी व बेटे की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है।