एफएनएन, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स की तिकड़ी युजवेंद्र चहल, आवेश खान और यशस्वी जायसवाल सोमवार को मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हुए। राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सफर समाप्त हुआ, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आरआर के खिलाड़ियों ने अमेरिका रवाना होने से पहले छोटा ब्रेक लिया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अलग से न्यूयॉर्क की उड़ान भरी और इसकी जानकारी ने उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी। पता हो कि यह सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंचने वाले दूसरे जत्थे का हिस्सा रहे। वैसे, कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।