एफएनएन, नई दिल्ली: एक बार फिर देश में बुलेट ट्रेन की चर्चाएं होने लगीं हैं। अब सरकार ने बुलेट ट्रेन के लिए नए रूट्स पर काम करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण जल्द शुरु होने वाला है। केंद्र सरकार ने दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-अहमदाबाद सहित सात नए रूट पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करने की संभावना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए कुल करीब 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है। कोरोना संकट के बीच भी इस बारे में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
इन रूट्स पर बुलेट ट्रेन चलाए जाने का प्रस्ताव
दिल्ली से वाराणसी, 865 किमी. (वाया नोएडा, आगरा और लखनऊ)
वाराणसी से हावड़ा, 760 किमी. (वाया पटना)
दिल्ली से अहमदाबाद, 886 किमी. (वाया जयपुर और उदयपुर)
दिल्ली से अमृतसर, 459 किमी. (वाया चंडीगढ़, लुधियाना और जालंधर)
मुंबई से नागपुर, 753 किमी. (वाया नासिक)
मुंबई से हैदराबाद, 711 किमी. (वाया पुणे)
चेन्नई से मैसूर, 453 किमी. (वाया बंगलूरू)
जरूरी नहीं कि जापानी टेक्नोलॉजी का हो इस्तेमाल
नेशनल हाई-पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर अचल खरे ने बताया, ‘सरकार ने इन सात नए कॉरिडोर के लिए विस्तृत परियोजना रिपार्ट (DPR) तैयार करने के लिए कहा है। डीपीआर तैयार होने के बाद ही यह तय किया जा सकता है कि इन पर कितनी लागत आएगी। इसमें भौगोलिक क्षेत्र, रूट की लंबाई जैसे कई कारक महत्वपूर्ण होते हैं। यह भी जरूरी नहीं कि नए कॉरिडेार जापानी टेक्नोलॉजी के आधार पर ही बनाए जाए।’