

एफएनएन, नई दिल्ली : कार लेने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाएं। दिग्गज कार निर्माता कंपनी सुजुकी अपने कई मौजूदा मॉडल्स के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले कुछ समय में आल्टो, वैगनआर और विटारा के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाएगी। ये सभी मॉडल कंपनी के घरेलू बाजार यानी जापान में काफी फेमस हैं। इन नई कारों की डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बदलाव किया जाएगा। विटारा जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इस कार में नया हाईब्रिड पावरट्रेन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट्स भी दी जी सकती है। वहीं नई अल्टो साल के अंत तक आ सकती है। ऑल्टो सबसे पुरानी कारों में से एक है। कंपनी इस मॉडल को अभी तक 7 जेनेरेशन में अपडेट कर चुकी है। 8th जेनेरेशन मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा नेक्स्ट जेनेरेश वैगनआर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च हो सकती है। मौजूदा समय में यह कार अपने 6th जेनेरेशन मॉडल में है। कंपनी अगले साल के अंत तक इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पेश कर सकती है।