एफएनएन, रुद्रपुर : बीती 18 अगस्त को काशीपुर रोड से हुई ट्रक चोरी मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की। पुलिस ने कड़ी मेहनत से करीब 550 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की बेहतरीन कार्यवाही पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को बधाई दी है।
बता दें बीती 18 अगस्त को वादी राम मेहरा निवासी हरियाणा द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। जिसमें वादी ने बताया था कि 18 अगस्त की रात्रि 2 बजे वह अपने पुत्र के साथ अपने ट्रक (HR45 C 9887) में सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक में घुसकर हाथ मुंह बांध दिया और दोराहे के पास मोबाइल व पैसा लूटकर उन्हें फेंककर फरार हो गए। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 टीमों का गठन किया।
टीम के कुशल नेतृत्व में करीब 550 कैमरे खंगालने के बाद हापुड़ क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कुछ जानकारी प्राप्त हुई। जहां ज्ञात हुआ कि वारदात से जुड़े कुछ लोग लूट के इरादे से लम्बवाड के रास्ते से रुद्रपुर आ रहे हैं। जहां पुलिस ने ततपरता से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 18 अगस्त को हुई वारदात को उन्हीं के द्वारा अंजाम दिया गया है और वह अन्य लूट के इरादे से पुनः रुद्रपुर आये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फिरोज, नफीस, खालिद के रूप में हुई। जिनके पास से 37000 हजार नगद, 3 तमंचे, 5 कारतूस आदि बरामद हुआ है। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त असलम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 10 हजार व डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने 15 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, SSI कमाल हसन, जयप्रकाश, महेश कांडपाल, हरविंदर कुमार, नीरज शुक्ला, राजीव शाही, हेम फुलारा, चंद्र प्रकाश, अमित जोशी व SOG टीम में प्रभारी भारत सिंह, विद्यादत्त जोशी, भुवन जोशी, ललित बिष्ट, पंकज बिनवाल, खीम सिंह, ललित कुमार, कुलदीप सिंह, नीरज भोज, राजेन्द्र कश्यप, आसिफ हुसैन आदि शामिल रहे।