
फ्रंट न्यूज नेटवर्क ब्यूरो, बरेली। ‘विशिष्ट बचपन’ त्रैमासिक बाल साहित्य पत्रिका के जुलाई-सितंबर 2025 अंक के लोकार्पण-कवियों के सारस्वत अभिनन्दन एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन इफको कलोनी,करगैना पुलिस चौकी के पीछे,बदायूँ रोड बरेली में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुर से आए वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र कमल आनंद ने की और मुख्य अतिथि रामकिशोर वर्मा रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रिका की प्रधान संपादक राजबाला “धैर्य” ने किया।

इस अवसर पर कवयित्री शिव रक्षा पाण्डेय,डॉ० शालिनी शर्मा,डॉ. महेश मधुकर, गुडविन मसीह,रामकिशोर वर्मा (रामपुर), कवि मनोज टिंकू को पत्रिका की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

साथ ही ईशाना दिलवारी,देवराज दिलवारी,गोपू आदि बच्चों को भी उनके विशेष कार्यों के लिए बाल पुरस्कार दिए गए।

इन सभी कवियों के अतिरिक्त मुकेश मीत,सुभाष राहत, आदित्य यदुवंशी, पुष्पा गंगवार, किरन प्रजापति, राजकुमार अग्रवाल, बीना कुमारी, रामकुमार कोली, ब्रिजेन्द्र अकिंचन, डॉ०बीरसिंह आजाद, सात्विक चौधरी, नरेश कुमार, मिलन कुमार आदि कवियों ने भी अपनी उत्कृष्ट काव्य रचनाएं सुनाई और खूब वाहवाही बटोरी। श्रोताओं में भारी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।


