एफएनएन, नानकमत्ता : दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, उमेश अग्रवाल, के डी गहतोड़ी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने खेल ध्वजा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी दी। राजपाल सिंह ने संबोधन में बच्चों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रेरित करते हुए बालिकाओं को खेल प्रतियोगिता में शत प्रतिशत प्रतिभागिता हेतु भी प्रेरित किया।
पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा द्वारा बच्चों को अनुशासित रहते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षा विभाग विभाग द्वारा आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने लंबी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी में प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक के एन अटवाल एवं सूरज सक्सैना द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सितारगंज ने प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
संकुल प्रभारी जसौद मेहता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्वागत किया। खिलानन्द अटवाल एवं सूरज सक्सैना ने अपने संबोधन में मंत्री राजपाल सिंह से इस विद्यालय के मैदान के सौंदर्यकरण एवं चार दिवारी की स्वीकृति तथा विद्यालय परिसर में हुए अवैध निर्माण हटाने हेतु शासन से अपने स्तर से निस्तारण करने हेतु आग्रह किया गया। मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त कार्य हेतु तत्काल कार्यवाही की जाएगी। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में 400 बच्चों ने प्रतिभा किया।प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए कुंवर सिंह राणा, निमाई चंद्र माझी, पुष्पेंद्र कटियार ,राधे सिंह, वीरेंद्र सिंह,कुंवर सिंह राणा, राम रूप सिंह, फकीर सिंह, शिव सिंह बिष्ट, रेनू उपाध्याय, तृप्ति पंत , सुरेश प्रसाद, हिमाचल कुमार, सुरजीत सिंह ,जसपाल सिंह, परमजीत सिंह नरेश राणा, सीमा कंचन, नीरज रानीआदि शिक्षक उपस्थित