एफएनएन, हल्द्वानी: कुमाऊं के जाने-माने अस्पताल सुशीला तिवारी में अब प्लाज्मा बैंक स्थापित होगा। इन दिनों कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में हो रहा है। ठीक होने के बाद ऐसे मरीजों का जीआईएस डाटा तैयार किया जा रहा है। यह डाटा चिकित्साधिकारी नैनीताल तथा सुशीला तिवारी चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आपस में शेयर किया जाएगा तथा प्रतिदिन स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद रिलीव होने वाले मरीजों का डाटा प्रतिदिन अपडेट किया जाएगा।
डिस्चार्ज होने के दिन एसटीएच प्रबंधन द्वारा रिलीव होने वाले व्यक्ति से प्लाज्मा डोनेशन का घोषणा पत्र भरवाया जाएगा, जिसमें स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेशन की लिखित सहमति संबंधित द्वारा दी जाएगी। यह प्रदेश का पहला अस्प्ताल होगा जहां प्लाज्मा बैंक होगा, तथा कोरोना पाॅजिटिव लोगों के लिए थेरेपी के लिए प्लाज्मा उपलब्ध काराया जाएगा। जिलाधिकारी का कहना है कि प्लाज्मा डोनर्स ब्लड ग्रप वारियर्स के रूप में पहचान दी जाएगी। प्लाज्मा वारियर्स को प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।