Saturday, July 27, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजन14 दिन में कोरोना से दिलीप कुमार के दूसरे भाई की मौत

14 दिन में कोरोना से दिलीप कुमार के दूसरे भाई की मौत

एफएनएन, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन 21 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हो गया था और अब खबर आ रही है कि उनके एक और छोटे भाई एहसान खान का निधन हो गया है। दरअसल, दिलीप कुमार के दोनों ही छोटे भाई असलम और एहसान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। आज उनके छोटे भाई एहसान खान का भी निधन हो गया।

 लीलावती अस्पताल में थे भर्ती

दरअसल, दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। अहसान खान और असलम खान को 15 अगस्त के दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों भाईयों का इलाज कर रहे मशहूर डाॅक्टर जलील पारकर कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप कुमार की सेहत अभी ठीक है। ये दोनों भाई दिलीप कुमार से अलग रहते हैं। बता दें, दिलीप कुमार अभी 97 साल के हैं और उनकी पत्नी सायरा बानो उनका पूरा देखभाल करती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments