एफएनएन, पिथौरागढ़: मुनस्यारी-चीन बाॅर्डर पर भारतीय लड़ाकू विमानों ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार उड़ान भरी। चीन ने लिपुलेख बॉर्डर के पार मानसरोवर क्षेत्र में मिसाइल बेस कैंप तैयार किया हुआ है। इसके बाद इस बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। लिपुलेख और मिलम बॉर्डर पर भारी संख्या में सेना और आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी के मिलम क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
रखी जा रही हवाई निगरानी
मिलम और लिपुलेख बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर सेना और आईटीबीपी के जवान 24 घंटे निगाह जमाए हुए हैं। ये दोनों बॉर्डर इलाके 15 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर मौजूद हैं। लिपुलेख बॉर्डर तक तो बीआरओ ने सड़क बना दी है, लेकिन मिलम तक अभी भी रास्ता पैदल होने के साथ काफी कठिन भी है। सामरिक नजरिए से महत्वपूर्ण बॉर्डर पर लड़ाकू विमानों की मदद से हवाई निगरानी भी रखी जा रही है। यही नहीं बॉर्डर के हालातों से दिल्ली मुख्यालय को भी पल-पल का अपडेट दिया जा रहा है। लिपुलेख बॉर्डर को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा सतर्क हैं। ये इलाका भारत-चीन और नेपाल का ट्राई जंक्शन भी हैं।