Thursday, November 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीपिछले 24 घंटों में अर्धसैनिकों बलों में कोरोना के 407 नए केस,...

पिछले 24 घंटों में अर्धसैनिकों बलों में कोरोना के 407 नए केस, बीएसएफ में सामने आए सर्वाधिक 288 मामले

एफएनएन, नई दिल्ली : अर्धसैनिक बलों यानी पैरामिलिट्री फोर्सेज में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 407 मामले सामने आए हैं| गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अर्धसैनिक बलों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ी है| पिछले 24 घंटों में कोरोना के 407 नए केस सामने आए हैं, इसमें से बीएसएफ में 288, सीआईएसएफ में 65, सीआरपीएफ में 46, एसएसबी में 06, आईटीबीपी और एनएसजी में एक-एक मामला सामने आया है| एनडीआरएफ में कोरोना के एक भी मामला नही आया है| अगर पैरामिलेट्री फोर्सेज में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्‍या और भी बढ़ जाती है| अकेले बीएसएफ में 898, सीआईएसएफ में 356, सीआरपीएफ में 176, आईटीबीपी में 63, एसएसबी में 37 और एनएसजी में 10 केस हैं| इन सबको मिला दिया जाए तो अर्धसैनिक बलों में भी एक्टिव केस की संख्यां 1540 तक पहुंच गई है| वैसे अब तक 55168 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिनमें से 53423 ठीक हो गए| कोरोना महामारी ने अब तक 205 जवानों की जान भी ले ली है|

गौरतलब है कि देा में कोरोनावायरस के रोज़ाना सामने आते नए केस चिंताजनक गति से हर रोजनया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं| सोमवार को एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1,68,912 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है| इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,35,27,717 हो गई है| इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 904 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments