
एफएनएन, नई दिल्ली : पेट्रोल दाम में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। लगातार 6वें दिन देशभर में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में यह प्रति लीटर 11 पैसे महंगा हो कर 81.73 रुपये पर पहुंच गया। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.73 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 88.39 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.24 और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 84.73 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
कच्चे तेल में गिरावट जारी
डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.06, मुंबई में 80.11 और चेन्नई में एक लीटर डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। यह अपने पहले के दाम में बना हुआ है। बाकी शहरों की बात करें तो नोएडा में डीजल 73.87, लखनऊ में 73.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.09, रांची में 81.25, लखनऊ में 81.99 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है।