
एफएनएन, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आगामी 30 सितंबर तक किसी भी प्रकार के सर्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं अन्य बैठकों या कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले में राज्य के अपर सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया आदेश के मुताबिक निर्धारित समय तक प्रदेश में जुलूस और झांकियों पर प्रतिबंध रहेगा। अवस्थी का कहना है कि लोग अपने-अपने घरों में ही मूर्तियां, ताजिया एवं अलम की स्थापना कर सकते हैं।
धार्मिक स्थल अलर्ट पर
मुख्यमंत्री का ये आदेश राज्य में ना सिर्फ कोरोना के बढ़ते मामले में कमी लाने में कारगर सिद्ध होगा, बल्कि प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने के प्रयासों को भी विफल करेगा। प्रदेश में सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के अलावा पुलिस कमिश्नरों, एडीजी जोन तथा आईजी-डीआईजी रेंज को भेजे गए इस आदेश में प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को कहा गया है।