Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeखेलParis Paralympics: नौवें दिन भारत के प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में...

Paris Paralympics: नौवें दिन भारत के प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण, कई और खिलाड़ियों से पदक की आस

एफएनएन स्स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालिंपिक्स के 9वें दिन शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद टी64 कैटेगिरी में भारत को एक और स्वर्ण पदक पदक जितवाया है। यह कुल 26वां और दिन का पहला पदक है। करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों को आज भी भारत की झोली में कई और पदक आकर गिरने की उम्मीद है। शुक्रवार को सबकी निगाहें जेवलिन, हाई जंप, शॉट पुट जैसे खेलों में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी।

इससे पहले कल 5 सितंबर को आठवें दिन देर रात भारत के खाते में एक और कांस्य पदक की बढ़ोतरी के साथ कुल 25 मेडल हो गए थे। भारत 26 पदकों के साथ पदक तालिका में 16वें पायदान पर काबिज है। इनमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं। पड़ोसी देश चीन 74 गोल्ड, 55 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज सहित कुल 166 पदकों के साथ मेडल टेली में पहले पायदान पर काबिज है।

आज इनसे रहेगी पदक जीतने की उम्मीद

#दिलीप महादु गावित पुरुषों की 400 मीटर टी47 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं।

#प्राची यादव ने पैरा कैनो महिला VL2 200 मीटर हीट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

#सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने 25.41 सेकंड का समय लेते हुए अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया।

#दीपेश कुमार पुरुष भाला फेंक F54 के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं।यश कुमार ने पुरुषों के कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

#हालांकि, पैरा पावरलिफ्टर अशोक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। पुरुषों की 65 किग्रा पैरा पावरलिफ्टिंग के फाइनल में उन्होंने छठे स्थान पर रहते हुए अपना सफर समाप्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments