Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeखेलParis Paralympics: 7 गोल्ड समेत कुल 29 मेडल जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने...

Paris Paralympics: 7 गोल्ड समेत कुल 29 मेडल जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास

टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत ने जीते थे कुल 19 पदक, पिछले 11 पैरालिंपिक्स में मिले थे सिर्फ 12 मेडल

एफएनएन स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 25 पदकों के कठिन लक्ष्य को पार करते हुए भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने सात गोल्ड समेत कुल 29 मेडल जीतकर भारत का पेरिस पैरालिंपिक्स-2024 (Paris Paralympics-2024) का सफर काफी शानदार ढंग से समाप्त करते हुए नया इतिहास रच दिया है। भारत की झोली में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 29 मेडल आए हैं। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालिंपिक्स में 19 मेडल जीते थे।

भारत ने पैरालंपिक्स के पिछले दो संस्करणों में कुल 48 मेडल जीते हैं। जबकि इससे पहले 11 पैरालिंपिक्स में भारत सिर्फ 12 मेडल ही जीत पाया था।

पेरिस से पहले टोक्यो पैरालिंपिक्स में 54 भारतीय खिलाड़ियों के सबसे बड़े दल ने हिस्सा लिया था। इस बार पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के कुल 84 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया और इतिहास रचते हुए एक एडीशन में सबसे ज्यादा 29 मेडल जीतने का रिकॉर्ड भी बना डाला।

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक्स से पहले भारत सिर्फ 4 गोल्ड मेडल ही जीत सका था। अब सिर्फ पैरिस पैरालंपिक्स में ही भारत ने 7 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

पेरिस पैरालंपिक में भारत के सभी 29 मेडल

1-अवनि लेखरा-शूटिंग महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1-गोल्ड

2-मोना अग्रवाल-शूटिंग-महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1-ब्रॉन्ज

3-प्रीति पाल-एथलेटिक्स-महिला 100 मीटर T35-ब्रॉन्ज

4-मनीष नरवाल-शूटिंग-पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1-सिल्वर

5-रुबीना फ्रांसिस-शूटिंग-महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1-ब्रॉन्ज

6-प्रीति पाल-एथलेटिक्स-महिला 200 मीटर T35-ब्रॉन्ज

7-निषाद कुमार-एथलेटिक्स-पुरुष हाई जंप T47-सिल्वर

8-योगेश कथूनिया-एथलेटिक्स-पुरुष डिस्कस थ्रो F56-सिल्वर

9-नितेश कुमार-बैडमिंटन-पुरुष एकल SL3-गोल्ड

10-थुलासिमाथी मुरुगेसन-बैडमिंटन-महिला एकल SU5-सिल्वर

11-मनीषा रामदास-बैडमिंटन-महिला एकल SU5-ब्रॉन्ज

12-सुहास यथिराज-बैडमिंटन-पुरुष एकल SL4-सिल्वर

13-राकेश कुमार / शीतल देवी-आर्चरी
मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन-ब्रॉन्ज

14-सुमित अंतिल-एथलेटिक्स-पुरुषों का जैवलिन थ्रो F64-गोल्ड

15-निथ्या श्री सिवान-बैडमिंटन-महिला एकल SH6-ब्रॉन्ज

16-दीप्ति जीवनजी-एथलेटिक्स-महिला 400 मीटर T20-ब्रॉन्ज

17-मरियप्पन थंगावेलु-एथलेटिक्स-पुरुष ऊंची कूद T63-ब्रॉन्ज

18-शरद कुमार-एथलेटिक्स-पुरुष ऊंची कूद T63-सिल्वर

19-अजीत सिंह-एथलेटिक्स-पुरुष भाला फेंक F46-सिल्वर

20-सुंदर सिंह गुर्जर-एथलेटिक्स-पुरुष भाला फेंक F46-ब्रॉन्ज

21-सचिन खिलारी-एथलेटिक्स-पुरुष शॉट पुट F46-सिल्वर

22-हरविंदर सिंह-तीरंदाजी–पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व ओपन-गोल्ड

23-धरमबीर-एथलेटिक्स-पुरुष क्लब थ्रो F51-गोल्ड

24-प्रणव सूरमा-एथलेटिक्स-पुरुष क्लब थ्रो F51-सिल्वर

25-कपिल परमार-जूडो-पुरुष 60 किग्रा J1-ब्रॉन्ज

26-प्रवीण कुमार-एथलेटिक्स-पुरुष हाई जंप T64-गोल्ड

27-होकाटो होतोझे सेमा-एथलेटिक्स-पुरुष शॉट पुट F57-ब्रॉन्ज

28-सिमरन-एथलेटिक्स-महिला 200 मीटर T12-ब्रॉन्ज

29-नवदीप सिंह-एथलेटिक्स-पुरुष भाला फेंक F41-गोल्ड

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments