Monday, July 28, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपहाड़ की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों ने फैलाया मकड़जाल, नए साल...

पहाड़ की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों ने फैलाया मकड़जाल, नए साल में पांच केस

एफएनएन, देहरादून:  पहाड़ की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों ने अपना मकड़जाल तेजी से फैला दिया है। नए साल के पहले ही दिन साइबर  ठगी के पांच मामले सामने आए हैं। एक हवलदार को भी ठग ने अपना शिकार बनाया है। पुलिस ठगों के खातों की जांच करने में जुट गई है।

ठगी-1: हवलदार के खाते से उड़ाए 52 हजार

भारतीय सेना में हवलदार जसवंत राय ने बताया कि उनकी तैनाती गढ़ी कैंट में है। 18 दिसंबर को उन्होंने अपने पीएनबी बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए पीएनबी वन के नाम से एप डाउनलोड किया। एप काम नहीं कर रहा था, इसलिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा और फोन किया। ठग ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मी बताते हुए खाते संबंधी जानकारी हासिल कर ली और 19 दिसंबर को खाते से 52 हजार रुपये उड़ा दिए।

ठगी-2: सीआइएसएफ कर्मी बता युवक को ठगा

खुद को सीआइएसएफ का जवान बताकर ठग ने एक युवक को 66 हजार रुपये की चपत लगा दी। श्यामपुर प्रेमनगर निवासी शुभम वेदवाल ने बताया कि 15 अक्टूबर को उसने ओएलएक्स पर वाहन संबंधी एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया तो व्यक्ति ने अपना नाम अनबीर निवासी महाराष्ट्र बताया। अनबीर  ने बताया कि वह सीआईएसएफ में तैनात है। उसका ट्रांसफर महाराष्ट्र हो गया है लिहाजा अपनी स्कूटी बेच रहा है। ठग ने युवक को स्कूटी लेने के लिए जौलीग्रांट चौक पर बुलाया और पहले पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। ठग ने विभिन्न किश्तों में युवक से 66,100 रुपये मंगवा लिए।

ठगी-3: कस्टमर केयर अधिकारी बताकर ठगे 42 हजार

एक व्यक्ति ने खुद को फोन पे कस्टमर केयर का अधिकारी बताकर 42 हजार रुपये की ठगी कर ली। टीएचडीसी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन किया। ठग ने फोन पे पर कुछ प्रोसेसिंग करने के नाम से व्यक्ति से पूरी बैंकिंग डिटेल पता कर ली और तीन बार में 42 हजार रुपये निकाल लिए।

ठगी-4: फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर मांगे पैसे

दून निवासी एक व्यक्ति की फेसबुक की फेक आइडी बनाकर ठग ने उनके रिश्तेदारों से पैंसे मांगने शुरू कर दिए। मदद के नाम पर व्यक्ति के मित्रों से ठग ने 30 हजार रुपये  ऐंठ भी लिए। साइबर पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों व दोस्तों को मैसेंजर कर मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने फेसबुक आइडी बंद कराने तथा बैंकों को मेल कर खातों को फ्रीज कराने के लिए पत्राचार कर दिया है।

ठगी-5: खाते में पैसे भेजने के नाम पर उड़ाए 50 हजार

खाते में पैसे भेजने के नाम पर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए। पटेलनगर निवासी पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई ने बताया कि उसका दोस्त 25 हजार रुपये ट्रांसफर करेगा। कुछ समय बाद ठग का फोन आया कि वह 25 हजार रुपये खाते में भेज रहा है। इसलिए ठग ने फोन-पे नंबर मांगा। फोन पे नंबर देने पर ठग ने मैसेज भेजे। मैसेज क्लिक करने पर दो बार में 50 हजार रुपये खाते से उड़ गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments