
एफएनएन, रुद्रपुर : नजूल नीति पर हर बार जनता को गुमराह कर वाहवाही लूटने का काम जो सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं उससे अब जनता गुमराह होने वाली नहीं है। यदि सरकार वास्तव में गरीबों का हित चाहती है तो अध्यादेश लाकर उसे सार्वजनिक करें। जब तक नजूल नीति पर अध्यादेश सार्वजनिक नहीं होगा, तब तक भाईचारा एकता मंच का आंदोलन जारी रहेगा। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने आज कैबिनेट की बैठक में नजूल को लेकर हुए प्रस्ताव पर कहा कि सरकार पूर्व में भी कई बार प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुकी है लेकिन आज तक कोई भी अध्यादेश जारी नहीं हुआ। जनता को गुमराह करने के लिए सिर्फ मिठाईयां बांटकर होल्डिंग्स लगाकर वाह वाही लूटने का काम किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।
जनता अब इस तरह के झूठे लुभावने लॉलीपॉप में आने वाली नहीं है। अब जब तक सरकार द्वारा नजूल नीति पर स्पष्ट अध्यादेश लाकर सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, तब तक भाईचारा एकता मंच द्वारा नजूल व दान पात्र की भूमि पर चलाया जा रहा आंदोलन जारी रहेगा। केपी गंगवार ने कहा कि विगत 10 वर्षों से जनता को नजूल के मामले पर गुमराह किया जा रहा है। हर बार जनता को झूठे वादे किए जाते हैं, उनके नाम पर कसमें खाई जाती हैं परंतु आज तक नजूल पर मालिकाना हक नहीं दिया गया। जब तक नजूल नीति का अध्यादेश सार्वजनिक नहीं होगा तब तक भाईचारा एकता मंच का आंदोलन जारी रहेगा।

