एफ़एनएन, बरेली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को लेकर चिंतित शासन-प्रशासन ने इसे रोकने की कवायद शुरू कर दी है। एकाएक बड़ी संख्या में नए कोरोना केस मिलने के बाद शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल लखनऊ से यहां पहुंचे और कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर चल रही कवायद का सच देखा। उन्होंने डीएम और एसएसपी से बात करने के साथ ही अब तक किए गए रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही वह कोविड-19 अस्पताल भी पहुंचे और चिकित्सकों से बात कर रोकथाम के लिए प्रभावी रास्ते खोजने पर जोर दिया। बता दें कि बरेली में लगातार कोरोना से मौतों के साथ ही नए केस सामने आ रहे हैं। नवनीत सहगल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक भी ली।
नवनीत सहगल पहुंचे बरेली, शुरू की पड़ताल
RELATED ARTICLES