एफ़एनएन, रुद्रपुर : कोतवाली पर पथराव के मामले में रम्पुरा वालों पर दर्ज मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं होगी। ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीड़ित के परिवार वालों को दिया है। बता दें कि तीन दिन पहले चेकिंग के दौरान रम्पुरा के एक युवक के माथे में चाबी घुसा देने का सीपीयू पर आरोप था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रुद्रपुर कोतवाली का घेराव कर पथराव किया था। विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी इस घटना पर आक्रोश जताया था।मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद इस मामले में सीपीयू के आरोपित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके साथ ही कोतवाली पर पथराव के मामले में पुलिस ने भी 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन लोगों की फोटो और फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की बात कही गई थी। इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को रुद्रपुर आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पीड़ित युवक के परिजन मिले और जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की मौजूदगी में सारा वाक्या उनके सामने रखा। मुख्यमंत्री ने परिवार वालों को आश्वासन दिया कि लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर पुलिस को कोई कार्यवाही नहीं करेगी।
सीपीयू पूरी तरह दोषी, सीएम पर भरोसा : अरोरा
जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि घटना में सीपीयू पूरी तरह दोषी है, ऐसे में मुख्यमंत्री ने लोगों को कार्रवाई न होने का भरोसा दिलाया है। यहां बता दें कि आरोपित पुलिसकर्मियों को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है और उनके खिलाफ इंस्पेक्टर किच्छा को जांच सौंपी गई है।