Saturday, July 27, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeबिज़नेसमुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर

मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर

  • अंबानी से ऊपर सिर्फ जेफ बेजोस, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग

एफ़एनएन, नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की दैनिक सूची में अंबानी शनिवार को 80.6 अरब डॉलर (करीब 6.04 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर थे। यूरोप के सबसे अमीर कारोबारी एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अर्नो को पीछे छोड़ कर उन्होंने यह स्थान हासिल किया। शनिवार को अर्नो की संपत्ति घटकर 80.2 अरब डॉलर रह गई। सूची में मुकेश अंबानी से ऊपर सिर्फ अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (अमेजन), माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक इस वर्ष अंबानी की संपत्ति में अब तक 22 अरब डॉलर (लगभग 1.65 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हो चुकी है। जानकारों का कहना है कि अंबानी ने अपना फोकस धीरे-धीरे ऑयल व पेट्रोकेमिकल्स से हटाकर ई-कॉमर्स और टेलीकॉम की ओर किया है। इसका फायदा कंपनी को कोरोना काल में दिखा, जब पेट्रोलियम के सुस्त कारोबार की भरपाई रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस ने की। जहां तक अर्नो का सवाल है तो इस वर्ष शीर्ष 500 अरबपतियों की सूची में संपत्ति का सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं को हुआ है। गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग हर दिन न्यूयॉर्क के शेयर बाजारों में कारोबार खत्म होने के बाद दुनियाभर के शीर्ष अरबपतियों की उस वक्त की संपत्ति के हिसाब से एक सूची जारी करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments