एफएनएन इंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए साउथ फिल्मों के ‘मॉस महाराजा’ अभिनेता रवि तेजा को सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
अभिनेता रवि तेजा 22 अगस्त गुरुवार को अपनी नई फिल्म (अस्थायी शीर्षक- ‘आरटी75’) की शूटिंग के दौरान दाहिने हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चोटिल हो गए थे। लेकिन चोटिल होने के बाद भी शूटिंग जारी रखी जिससे दर्द काफी बढ़ गया था। कल शुक्रवार को उन्हें यशोदा हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। सफल सर्जरी होने के बाद शनिवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी के बाद छह सप्ताह तक एहतियात बरतने और बिस्तर पर ही आराम करने की सलाह दी है।
अभिनेता रवि तेजा ने समर्थन देने के लिए अपने एक्स हैंडल पर प्रशंसकों का आभार जताया है। उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अब वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं। जल्दी ही काम पर वापस लौटने को लेकर अपनी इच्छा शक्ति और उत्साह भी जाहिर किया है।
रवि को आखिरी बार निर्देशक हरीश शंकर की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ में देखा गया था, जो अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड’ की तेलुगु रीमेक थी। निर्देशन ने किया था। आने वाले दिनों में वह भानु बोगावारुपु द्वारा निर्देशित एक अनाम फिल्म में दिखाई देंगे।