एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ ने विधायक निधि से निर्मित दो कार्य का उद्धघाटन किया। विधायक तिलकराज बेहड़ ने पिछले कई दिनों से विकास कार्यों के उद्घाटनों की झड़ी लगा दिया है। इसी क्रम में ग्राम आनंदपुर पहुंचे उन्होंने विधायक निधि से 5 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय के फर्श व ग्राम तुर्कागौरी मे लगभग पांच लाख की लागत से निर्मित कराए गए रामलीला मंच के लेंटर का उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि ग्राम तुर्कागोरी में काफी वर्षों से रामलीला की जाती है। किन्तु रामलीला का मंचन टीन शेड का था तथा ग्रामीणों की मांग पर टीन शेड के स्थान पर पक्का लेंटर डाला गया है। इससे पूर्व ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चो द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके स्कूल प्रधानाचार्य हेम जोशी, राजेश प्रताप सिंह, मेजर सिंह, प्रेम आर्य, राजकुमार पाण्डेय, महेश यादव, ग्राम प्रधान आशा देवी, सत्यवती गंगवार, उमेश चंद, वीरेश्वर सिंह, प्रवेश गंगवार, मोरपाल,मुन्ना लाल गुप्ता, मुन्ना चौबे, नरेंद्र सिंह, शिवाजी गुप्ता, रामप्रवेश राय, नारायण गुड्डू ,प्रदीप सिंह, अनिल कुमार,अरुण सिंह, हरदयाल, लियाकत, अशरफ, देविदास शर्मा, लल्लन माजी, रामब्रक्ष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।