Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआस्थामंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने को किया...

मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने को किया प्रयागराज का व्यापक भ्रमण, बैठकों में अफसरों को दीं हिदायतें

*अधिकारियों को दी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने देने की सख्त हिदायत

*प्रयागराज के प्रमुख घाटों, गलियों और प्रमुख मार्गों का लिया जायजा

*बताया-15 हजार करोड़ रुपये से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए बनाया जा रहा विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा

एफएनएन राज्य ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुँचे और सोमवार 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के प्रथम मुख्य पवित्र स्नान से पूर्व महाकुम्भ 2025 की सभी व्यवस्थाओं को हर हालत में भव्य, दिव्य और अलौकिक बनाने के लिए 12 किमी लंबे मेला क्षेत्र में घूमकर उच्च अधिकारियों के साथ बहुत बारीकी से जायजा  लिया। बाद में आईसीसीसी पर बैठक में भी व्यवस्थाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास, निदेशक नगरीय निकाय, मंडलायुक्त, मेलाधिकारी, नगर आयुक्त, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता तथा जल निगम के एमडी और जॉइंट एमडी सहित अनेक उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री ए.के. शर्मा ने बैठक के बाद संगम क्षेत्र पर बनाए गए नए घाटों, पथ प्रकाश, पीने के पानी सहित अनेक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। बाद में प्रयागराज शहर में घूमकर सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों और मार्गों की सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुशोभन कार्यों का विस्तृत जायज़ा लिया। गलियों, नाले/नालियों की सफ़ाई के साथ हवाई अड्डे के नव निर्मित मार्ग पर भव्य कलशनुमा स्तंभ के निर्माण को भी देखा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में हज़ारों इंडिया 4 मार्का हैंडपंप और 250 से ज़्यादा वाटर एटीएम भी लगवाए गए हैं।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में मीडिया से भी रूबरू हुए। बताया- माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कहीं पर भी बचे थोड़े-बहुत कार्यों को भी जल्द पूरा कराया जाएगा। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि महाकुंभ को दिव्य, भव्य और अलौकिक बनाने के लिए 15 हज़ार करोड रुपये से अधिक के कार्य कराए गए हैं। सात हज़ार करोड़ रुपये के कार्य राज्य सरकार द्वारा और 08 हज़ार करोड रुपए के कार्य केंद्र सरकार द्वारा कराए गए हैं। इनमें रेलवे, एयरपोर्ट, सड़कों का चौड़ीकरण, पक्के घाटों, नाले/नालियों और भव्य स्वागत द्वारों का निर्माण समेत ढेर सारे कार्य हुए हैं। कई रेलवे क्रासिंग की जगह फ्लाईओवर बनवाए गए हैं।


मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि देश विदेश से एक करोड़ श्रद्धालु मेला क्षेत्र और घाटों में पहुंच चुके हैं और प्रतिदिन प्रात:काल से दोपहर बाद तक पवित्र संगम क्षेत्र में स्नान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 सेक्टरों में फैले महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को अपनी लोकेशन बताने तथा बिजली की समस्या पर शिकायत दर्ज करने के लिए 50 हज़ार से ज्यादा विद्युत पोल का GIS सर्वे करके सेक्टर तथा रोड वाइज डाटा कलेक्शन करने के लिए पोल में क्यूआर कोड लग रहा है। इससे सभी श्रद्धालुओं को अपनी लोकेशन जानने में आसानी होगी कि वे किस सेक्टर या फिर किस रोड पर हैं? अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने सुझाव और शिकायतें भी कंट्रोल रूम को भेज सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पूरे देश, विदेशों तथा प्रदेश के लोगों को महाकुंभ 2025 में आने के लिए आमंत्रित भी किया है।

प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन रविवार को मंत्री श्री शर्मा ने सर्किट हाउस प्रयागराज में उर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों और नगर विकास विभाग की प्रचार-प्रसार टीम के साथ भी बैठक की। इस दौरान मेयर प्रयागराज गणेश केसरवानी , नगर आयुक्त प्रयागराज, प्रयागराज के सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्ष और पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments