
एफएनएन, किच्छा: स्थानीय व्यापारियों ने उपलब्धि अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर खनन नीति में किए गए सरलीकरण को लेकर आभार प्रकट किया। दिए गए ज्ञापन में खनन व्यापारियों ने कहा कि कारोबार की दृष्टि गत दूरदर्शी निर्णय व्यवसाय को प्रोत्साहन देगा व स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सर्जित करेगा। उन्होंने खनन निदेशक राजपाल का भी ज्ञापन के माध्यम से आभार प्रकट किया।
खनन कारोबारी का कहना था कि सरलीकरण के माध्यम से व्यवसाय लाभप्रद होगा व जटिलताओं, अनावश्यक रुकावटो का अंत होगा। उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नए मार्ग मिल पाएँगे। इस मौके पर ज्ञापन प्रेषित करने वालों में न्यू तराई स्टोन क्रशर, संजय सिंह, शरीफ सुमित सहित अनेक लोग उपस्थित थे।