
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बीडीएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकौत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बिथरी चैनपुर राजेश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुडी कई हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं।

सीबीएसई कोऑर्डिनेटर वेद मिश्रा, आईएसए प्रेसीडेंट निर्भय बेनीवाल, हरिति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी, हेरिटेज पब्लिक स्कूल मिलक (रामपुर) के मैनेजर मनोज पांडे ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस बीच मुख्य अतिथि श्री डीसी वर्मा ने विद्यार्थियों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। कार्यक्रमों से स्टूडेंट्स में छुपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग राज्यों की नृत्य शैलियों को प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस नाटक की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई।

पिछले 10 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों अनीसूल फातिमा, रोहित शर्मा, रति चौधरी, प्रीति राठौर एवं प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में शहर के बहुत से गणमान्य लोग, विद्यालय के चेयरमैन रमेश चंद्र मिश्रा, मैनेजर रजत मिश्रा, डायरेक्टर अचल मिश्रा और प्रधानाचार्य नमिता दीक्षित भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सदन के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा।