एफएनएन, लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-4 में मेट्रो सेवा शुरू होने जा रही है। लखनऊवासियों के लिए मेट्रो के दरवाजे सात सितंबर से खुलेंगे। लखनऊ में मेट्रो का संचालन गत 24 मार्च से बंद है। हाल ही में अनलॉक-4 के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू होने की व्यवस्था की गयी है। लखनऊ में उच्चाधिकारियों की परेशानी न हो। इसके लिए आज सभी कर्मचारियों को बुलाकर उन्हे सात सितम्बर से आकर अपनी ड्युटी करने को कहा गया। ट्रायल रन के दौरान मेट्रो का कम्युनिकेशन बेस्ड कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक, सिग्नल, ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर और कंट्रोलिंग में सामंजस्य की जांच की गयी।
कोरोना की गाइडलाइन पर सख्ती
5 सितंबर को मेट्रो दिवस मनाया जाता है। इसलिए आज से मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो गया। ट्रायल के दौरान करीब 20 मेट्रो ट्रेनों की फंक्शनिंग और कोरोना के बाद के नए मानकों का परीक्षण किया गया। स्टेशनों को तीन बार तथा ट्रेन को दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। फिलहाल मेट्रो प्रशासन ने खास इंतजाम किए है। इसके तहत यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। यात्रियों को मास्क व मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा। यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से शुरू हो जाएगा।