एफएनएन, नई दिल्ली: क्रिकेट में भ्रष्टाचार लगातार खेल अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच फिक्सिंग की खबर ने माहौल गर्म कर दिया है। जानकारी मिली है कि केन्या के पूर्व खिलाड़ी ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाड़ी से संपर्क करने की कोशिश की। इस मामले को आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी ईकाई ने आराम से निपटा दिया।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गयाना में लीग चरण के दौरान मैच की है, जहां केन्या के पूर्व तेज गेंदबाज ने युगांडा के टीम सदस्य को अलग-अलग नंबर से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की। आईसीसी के सख्त भ्रष्टाचार विरोधी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए युगांडा के खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी साइट के जरिये एसीयू अधिकारियों को दी।