Thursday, September 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडलोकसभा चुनाव 2024 : 6779 लोग उत्तराखंड में नहीं कर सकेंगे वोट,...

लोकसभा चुनाव 2024 : 6779 लोग उत्तराखंड में नहीं कर सकेंगे वोट, पर लड़ सकते हैं चुनाव; पढ़ें क्या है मामला

एफएनएन, हल्द्वानी: उत्तराखंड की 10 केंद्रीय व जिला कारागार में 6779 कैदी और बंदी कैद हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 62 जेल में बंद बंदियों व कैदियों को मतदान का अधिकार नहीं देती। इसलिए ये बंदी इस लोकसभा चुनाव में भी वोट से वंचित रहेंगे।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में एक व्यक्ति ने जेल से वोट का अधिकार मांगा था। तब तत्कालीन मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने आइजी जेल से रिपोर्ट तलब की थी। आइजी जेल ने एक्ट का हवाला देकर वोटिंग का अधिकार न होने की बात कही थी। जेल रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए), गुंडा एक्ट तथा शांतिभंग की 107-116 व 151 की धाराओं में बंद कैदियों के लिए ही वोट देने की व्यवस्था की जाती है।
इधर, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 62 के स्पष्ट है कि जेल से बंदी चुनाव लड़ सकते हैं। बात राज्य की करें तो इस बार लोकसभा चुनाव में 6779 बंदी व कैदी वोट नहीं कर पाएंगे। वोट देने की मांग मध्य प्रदेश के जिला बैकुंठपुर से भी उठी है। इसे लेकर कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर बंदियों व कैदियों को वोट का अधिकार देने की मांग की है।

कारागार का नाम बंदियों व कैदियों की संख्या

  • जिला कारागार देहरादून – 1499
  • जिला कारागार हरिद्वार – 1340
  • जिला कारागार नैनीताल – 170
  • जिला कारागार अल्मोड़ा – 354
  • जिला कारागार चमोली –  128
  • जिला कारागार टिहरी – 198
  • जिला कारागार पौड़ी – 168
  • उप कारागार हल्द्वानी – 1502
  • उप कारागार रुड़की – 439
  • संपूर्णानंद शिविर सितारगंज – 48
  • केंद्रीय कारागार सितारगंज – 805

नोट-बंदी व कैदियों की संख्या फरवरी 2024 तक है।

ये भी पढ़ें…चैत्र नवरात्रि 2024: देहरादून के बाजार में नवरात्र को लेकर उमड़ी भीड़, फलों के बढ़ें दाम

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments