एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने लंबे समय से अनुपस्थित च रहे 81 सरकारी डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर उन्हें बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने वर्ष 2010 से 2015 के बीच विभाग में नियुक्ति पाने के बावजूद उपस्थित न होने वाले 426 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। इनके स्थान पर अब नए डॉक्टरों को नियुक्त जाएगा।
सीएम की मंजूरी, लोक सेवा आयोग भेजा जाएगा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में लंबे समय से गायब चल रहे 81 डॉक्टरों की सेवा समाप्ति के निर्देश दे दिए हैं। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 81 डॉक्टर गायब चल रहे थे। अब इनके सेवा समाप्ति से जुड़े प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के निर्देश पर इन गायब डॉक्टरों की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव सहमति को लोक सेवा आयोग भेजा गया है।
कोरोना पर नियंत्रण के लिए तीन करोड़ मंजूर
उत्तराखंड में कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने तीन करोड़ की धनराशि मंजूर की है। दून अस्पताल को एसडीआरएफ मद से तीन करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। इस धनराशि से अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जरूरी उपकरणों की खरीद की जाएगी।