Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशगीत ऋषि किशन सरोज की जयंती पर कवि सम्मेलन, वाणीपुत्रों को सम्मानित...

गीत ऋषि किशन सरोज की जयंती पर कवि सम्मेलन, वाणीपुत्रों को सम्मानित भी किया

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। राष्ट्रीय कवि संगम साहित्यिक संस्था की ओर से  गीत ऋषि स्वर्गीय किशन सरोज की जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

दिल्ली से आए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक जगदीश मित्तल(बाबू जी) “परमार्थी” की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. मोनिका अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि निरुपमा अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थ्ति में श्रीकांत श्री, ऋषभ गुप्ता, पदम गौतम,सचिन दीक्षित, मनोज मधुबन,सचिन दीक्षित,रवि चाणक्य, उमेश कनौजिया और राजीव बूबना आदि कवियों ने अपने गीतों-कविताओं से स्मृतिशेष किशन सरोज को भावांजलि दी।

कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से पधारे गीतकारों को “गीत ऋषि किशन सरोज सम्मान” और समाजसेवियों को “परमार्थी सम्मान” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कवयित्री यशकीर्ति गंगवार की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में बदायूं से सुब्रत द्विवेदी, श्रीदत्त शर्मा,आकाश पाठक,
केशव सक्सेना, बीसलपुर से प्रियांशु त्रिपाठी, नवाबगंज से
चैतन्य चेतन, बहेड़ी से नेहा मिश्रा व सीमा मौर्य, दिल्ली से अंजली सरदाना,पूरनपुर से नीलांजला शर्मा, गाजियाबाद से गार्गी कौशिक लखीमपुर से प्रियांशी बरनवाल आदि कवियों की भी सशक्त उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन हास्य के चर्चित हस्ताक्षर रोहित राकेश ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments