एफएनएन, काशीपुर : अनलॉक-2 की प्रक्रिया के बीच शुक्रवार रात ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। एक ही दिन में 24 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने काशीपुर में तत्काल प्रभाव से दो दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर खलबली मचा दी। लॉक डाउन की घोषणा काशीपुर के उप जिलाधिकारी की ओर से की गई है। बता दे शुक्रवार को आई कोरोना संक्रमितो की रिपोर्ट में 24 लोग पॉजिटिव मिले थे। इनमें 14 एक ही बारात में शामिल थे।
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक आयोजित कर तत्काल प्रभाव से संपूर्ण काशीपुर में 11 जुलाई दिन शनिवार सुबह 10 बजे से 13 जुलाई रात्रि 12 बजे तक के लिए सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाते हुए बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। प्रशासन के मुताबिक काशीपुर के लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपरिहार्य कारणों से अलावा घरों के बाहर ना निकलें। इस दौरान मेडिकल, निजी व सरकारी अस्पताल और दूध की डेरी खुली रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।