एफएनएन, काशीपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने काशीपुर में लाॅकडाउन 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ था, जिसके चलते एसडीएम गौरव कुमार ने 14 जुलाई तक लाॅकडाउन का फैसला लिया था। अब इसे बढाकर 17 जुलाई रात 12 बजे तक कर दिया गया है। लाॅकडाउन में कुछ छूट भी दी गई हैं, जिसके अंर्तगत कुछ जरूरी चीजों की दुकानें खोली जा सकती हैं। इस आदेश के तहत किसी आयोजन व समारोह की पूर्व में दी गई सभी अनुमतियों को रद्द कर दिया गया है। इधर, रुद्रपुर और बाजपुर में लाॅकडाउन जारी है।
लाॅकडाउन में अब यह लागू
- सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे।
- बैंक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे।
- साप्ताहिक बंदी को छोड़कर किराने व दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी।
- सब्जी-फलों की दुकाने व ठेली दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी ।
- सभी पंजीकृत चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।