एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना के पढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन में सख्ती शुरू कर दी है। कल से बरेली में नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू रहेगा। कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सिर्फ परीक्षाओं के लिए की स्कूल खोले जा सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान राज्य मार्गों अथवा राजकीय मार्गो पर परिवहन प्रतिबंधित नहीं रहेगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एयरपोर्ट आदि से आने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा। इसके साथ ही सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी संस्थानों में काम करने वाले लोगों को आने जाने की छूट होगी। औद्योगिक कारखाने चलते रहेंगे। उनके कर्मचारियों को परिचय पत्र दिखाकर आने जाने की छूट प्रदान की जाएगी। पेट्रोल पंप अथवा सीएनजी पंप खुले रहेंगे। थोक व्यापार जारी रहेगा। आवश्यक खाद्य वस्तु जैसे दूध सब्जी फल रसोई गैस आदि की दुकानें खुली रहेगी।
कल से बरेली में लगेगा नाईट कर्फ्यू, 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद
RELATED ARTICLES