- फजीॅ प्रमाण पत्रों से लोन लेकर हड़प गया पांच लाख
एफएनएन, जसपुर : फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नाम बदलकर नौकरी करने के मामले में बर्खास्त किए गए शिक्षक के खिलाफ बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंक से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाखा प्रबंधक निर्मल कुमार जोशी का कहना है कि ने बर्खास्त शिक्षक विजेंद्र निवासी ग्राम टीला, थाना कुंडा ने उनकी बैंक शाखा से 5 लाख का ऋण लिया था। वीरेंद्र कुमार सहायक अध्यापक निवासी ग्राम नादेही तथा संजीव कुमार सहायक अध्यापक निवासी मौहल्ला गुजरातियान जमानती के तौर पर थे। फर्जी प्रमाणपत्र मामले में पुलिस ने जांच में पाया था कि आरोपी शिक्षक का असली नाम बरन सिंह है। वह विजेंद्र सिंह के प्रमाण पत्रों के सहारे विजेंद्र सिंह बनकर शिक्षक की नौकरी कर रहा था। वर्तमान में वह जमानत पर है और अमरोहा, यूपी का मूल निवासी है। बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने पुलिस को तहरीर दी थी किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। क्योंकि शिक्षक ने फर्जी नाम पते के आधार पर ही बैंक से लोन लिया है तो ऐसे में बैंक ने आरबीआई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश पर थाने में तहरीर दी। कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।