- सपा सरकार में हुए थे भर्ती, भाजपा ने किया गेट आउट
- पूर्व महानिदेशक के खिलाफ आरोप पत्र जारी
एफएनएन, लखनऊ : समाजवादी शासनकाल के भर्ती घोटाले पर कार्रवाई करते हुए तीन कृषि विज्ञानियों समेत 19 कर्मचारियों की सेवाएं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाप्त कर दी हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक राजेंद्र कुमार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है।कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बताया कि उप्र कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) में सपा सरकार में विभिन्न पदों पर भर्ती में अनियमितताओं की जांच प्रमुख सचिव हेमंत राव को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट में चयनित अभ्यर्थियों में एक जाति विशेष की संख्या अधिक होने पर भी सवाल उठाया है। इसके अलावा उपकार में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों के निकट संबंधियों को नियुक्तियां प्रदान करने का आरोप है। बताते है कि आधे से अधिक नियुक्तियां पूर्व महानिदेशक द्वारा स्वजातिजनों की कर दी गईं। इस कार्रवाई से नौकरशाहों में हड़कंप मचा हुआ है।