एफएनएन, देहरादून: कोरोना संक्रमण ने उत्तराखंड में अपनी जड़ें गहरी कर दी हैं। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती पांच संक्रमितों और ऋषिकेश एम्स में भर्ती तीन लोगों ने दम तोडा है। कई अन्य कोरोना मरीजों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। आए दिन मौतों के समाचार मिल रहे हैं। नए केस भी थोक के भाव सामने आ रहे हैं।
हल्द्वानी में एसटीएच में कोरोना का इलाज करा रहे पांच लोगों ने 24 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया है। मरने वालों में बाजपुर की 25 वर्षीय युवती, रामनगर के 72 वर्षीय बुजुर्ग, रुद्रपुर की 35 वर्षीय महिला, हल्द्वानी तल्ली बमौरी आनंद बिहार का एक व्यक्ति और सितारगंज का एक व्यक्ति शामिल है। जांच में निमोनिया, हाई ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज जैसी बीमारी हर किसी मरीज को थी। एसटीएच में वर्तमान में आईसीयू में करीब 35 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। बता दें कि अब तक नैनीताल जिले में 37 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उधर, एम्स देहरादून में भी तीन मरीजों की मौत हो गई है।