ISRO के एक्सपर्ट्स की टीम ने देवरिया के सोनू घाट इलाके में देखी रक्षा विभाग की ज़मीन
एफएनएन ब्यूरो, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में इसरो की टीम ने शहर से सटे सोनूघाट के पास रक्षा विभाग की खाली पड़ी जमीन का पिछले सप्ताह सर्वे किया है। सब कुछ ठीक रहा तो अपने महत्त्वाकांक्षी ‘अंतरिक्ष मिशन’ के तहत इसरो यहां ‘ग्राउंड अर्थ स्पेस स्टेशन‘ की स्थापना कर सकता है।
देवरिया के भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बताया कि इसरो के इंडिया नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड आथराइजेशन सेन्टर के उप निदेशक एम आर राघवेंद्र और एक महिला वैज्ञानिक माहेश्वरी एस के संयुक्त नेतृत्व में वैज्ञानिकों धरवेंद्र यादव, रमेश ए, विनय कुमार सिंह और विनोद राज की एक टीम इसी सिलसिले में पिछले सप्ताह 23 अगस्त शुक्रवार को नेशनल स्पेस डे के मौके पर देवरिया का दौरा कर सोनू घाट के पास रक्षा विभाग की खाली पड़ी जमीन का सर्वे भी कर चुकी है और सूत्रों के मुताबिक इसे इस प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त भी बताया है।
सांसद श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में कुछ दिन उन्होंने इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ और इंडिया नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड आथराइजेशन सेन्टर अध्यक्ष के साथ चर्चा की थी और दोनों शीर्ष वैज्ञानिकों से आग्रह किया था कि देवरिया में सोनूघाट के पास रक्षा विभाग की खाली पड़ी 20 एकड़ जमीन का उपयोग ‘ग्राउंड अर्थ स्पेस स्टेशन’ की स्थापना के लिए किया जाना चाहिए। सांसद श्री त्रिपाठी के आग्रह को स्वीकार करते हुए इसरो अध्यक्ष ने वैज्ञानिकों की एक टीम देवरिया भेजी। इस टीम ने डिफेंस की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण भी किया है।
सांसद ने कहा कि अब केंद्र की स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई शुरू होने वाली है।आज के इस शुभ दिन पर इस तरह के केंद्र की सम्भावना विकसित देवरिया की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह स्टेशन एक बड़े निवेश को प्रेरित कर सकता है और यूपी और बिहार के लाखों युवाओं में अंतरिक्ष विज्ञान को अपने करियर के रूप में देखने की कल्पना को साकार कर सकता है।