डॉ. दिलीप सिंह, इंदौर : गुलशन देवैया और सागरिका घाटगे पहली बार एक दिल दहला देने वाली क्राइम थ्रिलर फुट फेयरी में नजर आएंगेए जो एंड पिक्चर्स की ओरिजिनल फिल्म है। यह फिल्म एंड पिक्चर्स पर ही 24 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। जहां हम इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैंए वहीं इस मामले में हम अकेले नहीं है। प्रतिभाशाली एक्टर गुलशन देवैया ने हाल ही में माना कि उन्हें सागरिका पर बड़ा क्रश है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सागरिका को सेट पर देखा तो उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करें!
इस बारे में बताते हुए गुलशन देवैया ने कहाए सच कहूं तो जब चक दे इंडिया आई थी तो मुझे उन पर बड़ा क्रश था। मैं वाकई नहीं जानता था कि जब मैं पहली बार उनसे मिलूंगा तो मैं किस तरह की प्रतिक्रिया दूंगा। मैं बिल्कुल भी शर्माना या हिचकिचाना नहीं चाहता था। हमने हॉकी के बारे में बहुत बात की लेकिन क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं। कई बार तो ऐसा हुआए जब हम सिर्फ हॉकी के बारे में बात करते थे और क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं। वैसे चक दे इंडिया में तो हम सभी को उन पर रश्क था! है कि नहीं। फिल्म फुट फेयरी एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर हैए जिसमें एक रहस्यमयी सीरियल किलर की तलाश में निकले इरादों के पक्के सीबीआई आॅफिसर विवान देशमुख की कहानी है। यह सीरियल किलर पैरों के लिए अपनी अजीब सनक के चलते औरतों पर हमला करता है और उनकी हत्या कर देता है। कनिष्क वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रतिभाशाली एक्टर गुलशन देवैया ने विवान देशमुख की भूमिका निभाई है और उनकी प्रेमिका देविका का रोल खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने किया है। साथ ही कुणाल रॉय कपूर ने एक महत्वपूर्ण रोल किया है। आॅड बॉल मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई गई खौफनाक मर्डर मिस्ट्री फुट फेयरी एंड पिक्चर्स की ओरिजिनल फिल्म हैए जो 24 अक्टूबर को आपके टीवी स्क्रीन्स पर दिखाई जाएगी।
मित्रता को आगे बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक दूत महत्वपूर्ण : मेहरीन जब्बार
इंदौर : जी5 ने पिछले सप्ताह जिÞंदगी के दूसरे ओरिजिनल एक झूठी लव स्टोरी का ट्रेलर रिलीज किया और इसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इस शो को उमेरा अहमद ने लिखा है और इसका निर्देशन किया है जानी-मानी निर्देशक मेहरीन जब्बार ने। इस शो में बिलाल अब्बास खान और मदीहा इमाम मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्मों में गहरी जानकारी रखने के लिए जानी जाने वाली मेहरीन जब्बार ने कला के बारे में बात की। उन्हों ने यह भी बताया कि कैसे कला शांति स्थापित करने के लिए बीच का रास्ता ढूंढने का माध्यम होती है।
इससे पहले रामचंद पाकिस्तानी और लाला बेगम जैसी फिल्मों के लिए भारतीय निमार्ताओं और कलाकारों के साथ सहयोग करने के बाद, मेहरीन कला के जरिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान के बारे में कहती हैं, मैंने हमेशा सहयोग करने में भरोसा किया है और मैंने खुद भारतीय कलाकारों और कोलैबरेटर्स (जील फॉर यूनिटी) के साथ दो फिल्में की हैं- रामचंद पाकिस्तानी और लाला बेगम। भाषा से लेकर गानों तक और इससे भी आगे हमारे बीच इतना सारा साझा इतिहास है। मुझे लगता है कि दोनों सीमाओं के पार सांस्कृतिक आदान प्रदान ऐसी चीज है जिसमें कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए क्योंकि शांति और मित्रता को आगे ले जाने के लिए सांस्कृतिक दूत सबसे महत्वपूर्ण रास्ता है। मेरा यह भी मानना है कि संगीत, कला, सिनेमा के सहयोग के विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।