
एफएनएन, रुद्रपुर : शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि 4 मई से हाई स्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। शिक्षा मंत्री पांडे एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में 4 मई से 22 मई तक हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाएं होंगी। 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं का संपादन होगा।
हाई स्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं भी संपन्न कराई जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 18 जून से 15 जुलाई तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीणाम की तैयारी होगी और परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

