एफएनएन, हल्द्वानी – शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई और देवाशीष होटल के मालिक राकेश अग्रवाल की कोरोना से मौत हो गई। अग्रवाल दिल्ली के अस्पताल में पिछले कई दिनों से इस महामारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव बताई जा रही है। बता दें कि राकेश अग्रवाल हंसमुख एवं व्यवहारिक व्यक्ति थे। पिछले दिनों अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वह पॉजिटिव आए थे।