एफएनएन, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कथित भूमि विवाद के चलते हथियार से लैस दबंगों ने तीन बार विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या कर दी । उनके पुत्र संजीव को भी गंभीर चोटें आईं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जमीन पर कब्जा रोकने पहुंचे पूर्व विधायक से हुई मारपीट के दौरान पुलिस के भी मौजूद रहने की बात बताई जा रही है।
मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल पूर्व विधायक के पुत्र संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि उन्हें जमीन पर कब्जा किए जाने की सूचना मिली। इसके बाद वह अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। जमीन पर कब्जा करने वाले किशन कुमार गुप्ता अपने साथ सैकड़ों लोगों को हथियार समेत लेकर पहुंचे थे। जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर वह मारपीट करने लगे। लाठियों से पीटा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने वाले लोग बड़ी तादाद में थे। पूर्व विधायक के बेटे संजीव को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के पास मेन रोड पर मौजूद जमीन की मिल्कियत को लेकर अदालत में मुकदमा चल रहा है।